हिन्दी भाषा और व्याकरण | Practice Questions 01 | Quiz


हिन्दी भाषा और व्याकरण | Practice Questions 01

हम यहां समय-समय पर प्रश्न अपडेट करते रहते हैं। कृपया हर दूसरे दिन इस पृष्ठ पर जाएँ।


Q1. लकड़ियों का समूह । रेखांकित पद ‘समूह’ के बदले उपयुक्त शब्द का प्रयोग कीजिए। [SSC GD 2022] (a) रेवड़ (b) ढेर (c) टुकड़ा (d) गट्ठर

Q2. ‘सरस्वती’ के पर्यायवाची शब्द से वाक्य की पूर्त्ति कीजिए। प्रातःकाल _____ का स्तोत्र पढ़िए। [SSC GD 2022] (a) धात्री (b) कान्ता (c) शारदा (d) उमा

Q3. वाक्य में रेखांकित अंश के लिए उचित मुहावरा दिए गए विकल्पों में से चुनिए- तुम किस काम के हो! [SSC GD 2022] (a) कोढ़ में खाज (b) किस मर्ज की दवा (c) कोल्हू का बैल (d) कूप मंडूक

Q4. निम्नलिखित वाक्य के किस खंड में अशुद्धि है ? गौतम बुद्ध ने पाली भाषा में उपदेश दिया। [SSC GD 2022] (a) भाषा (b) उपदेश (c) दिया (d) पाली

Q5. ‘टिप्पस भिड़ाना’ मुहावरे का अर्थ होगा – [SSC GD 2022] (a) सिफारिश करवाना (b) अक़्ल लगाना (c) लोगों को आपस में लड़वाना (d) नयी योजना बनाना

Q6. ‘मेघ – मेध’ श्रुतिसमभिन्नार्थक शब्द का सही अर्थ – भेद निम्न में से कौन सा है ? [UP Police 2024] (a) बादल – जीवन (b) बादल – यज्ञ (c) यज्ञ – जल (d) यज्ञ – बादल

Q7. निम्नलिखित में से ‘समुद्र’ शब्द का पर्यायवाची शब्द कौन सा है ? [SSC GD 2022] (a) भोर (b) भव (c) वैराग (d) रत्नाकर

Q8. ‘वह बाज़ार जा चुका है।’ इस वाक्य का काल पहचानिए । [UP Police 2024] (a) संदिग्ध वर्तमानकाल (b) पूर्ण भूतकाल (c) आसन्न भूतकाल / पूर्ण वर्तमानकाल (d) सामान्य वर्तमानकाल

Q9. निम्नलिखित में से किस अलंकार में समान धर्म का होना अनिवार्य है ? [UP Police 2024] (a) उत्प्रेक्षा (b) श्लेष (c) यमक (d) उपमा

Q10. सोरठा के द्वितीय और चतुर्थ चरण में कितनी मात्राएँ होती हैं ? [UP Police 2024] (a) 13 (b) 10 (c) 16 (d) 11

Q11. ‘परोक्ष’ का विलोम शब्द है ? [UP Police 2024] (a) अपरोक्ष (b) प्रत्यक्ष (c) द्रष्टव्य (d) स्थूल

Q12. अवतरण चिह्न को और किस नाम से जाना जाता है ? [UP Police 2024] (a) कोष्ठक चिह्न (b) उद्धरण चिह्न (c) निर्देशक चिह्न (d) योजक चिह्न

Q13. निम्नलिखित में से किस शब्द का प्रयोग एकवचन में होता है ? [UP Police 2024] (a) सोना (b) हस्ताक्षर (c) प्राण (d) दर्शन

Q14. निम्नलिखित में से कौन सी भाषा पश्चिमी हिंदी से संबंध रखती है ? [UP Police 2024] (a) बाँगरू (b) राजस्थानी (c) अवधी (d) भोजपुरी

Q15. ‘चमड़ी जाए, पर दमड़ी न जाए’ लोकोक्ति का अर्थ निम्नलिखित में से कौन सा है ? [MP Police 2016]  (a) पैसे का बहुत मोह होना (b) पैसा ही माँ – बाप दोनों (c) जान चली जाए पर पैसा न जाए (d) अत्यधिक कंजूस होना

Q16. ‘पूर्व और दक्षिण की दिशा’ इस वाक्यांश के लिए एक शब्द निम्नलिखित में से कौन सा है ? [UPSSSC VDO 2016] (a) आग्नेय (b) नैऋत्य (c) ईशान (d) वायव्य


Answer : 1 (d), 2 (c), 3 (b), 4 (d), 5 (a), 6 (b), 7 (d), 8 (c), 9 (d), 10 (a), 11 (b), 12 (b), 14 (a), 15 (d), 16 (a)


Detailed Explanation Please visit Our YouTube Channel @ODEAcademy 🚀


Explanation : (1) गट्ठर का अर्थ- छोटी-छोटी चीज़ों को बाँधकर बनाई गई गठरी, गट्ठा, (बंडल)। (2) सरस्‍वती के अन्‍य पर्यायवाची- शारदा, वीणावादिनी, वाग्देवी, भारती, ज्ञानदा, वागीशा आदि। (3) डॉक्टर होकर भी अगर तुम मरीज का बुखार नहीं उतार सकते तो फिर तुम किस मर्ज की दवा हो। (4) शुद्ध वर्तनी पालि है। (5) टिप्पस लगाना  – सिफारिश करना। वाक्‍य प्रयोग- आजकल मामूली काम के लिए भी मंत्रियों से टिप्पस लगवाये जाते हैं। (6) मेघ-मेध का सही अर्थ:- बादल – यज्ञ होगा। (7) ‘रत्नाकर’ का अर्थ होता है – ‘रत्नों की खान’ जोकि समुद्र में भी होती है, ‘समुद्र’ के सभी पर्यायवाची शब्द – सागर, पयोधि, उदधि, पारावार, नदीश, जलधि, वारिधि, नीरनिधि। (8) क्रिया के जिस रूप से कार्य व्यापार की निकट समय में समाप्ति का पता चले उसे आसन्न भूतकाल कहते हैं, जैसे :- मैं अभी हिसार से आया हूँ। (9) समान धर्म के आधार पर जहाँ एक वस्तु की समानता या तुलना किसी दूसरी वस्तु से की जाती है, वहाँ उपमा अलंकार होता है। (10) सोरठा एक अर्द्धसम मात्रिक छंद है। इसके विषम चरणों चरण में 11-11 मात्राएँ और सम चरणों (द्वितीय तथा चतुर्थ) चरण में 13-13 मात्राएँ होती हैं। विषम चरणों के अंत में एक गुरु और एक लघु मात्रा का होना आवश्यक होता है। (11) परोक्ष का अर्थ- जो आँखों के सामने न हो। प्रत्‍यक्ष का अर्थ- जो आँखों के सामने हो। (12) अवतरण या उद्धरण चिन्ह (‘ ‘) (13) सोना एकवचन शब्द है तथा हस्ताक्षर, प्राण और दर्शन – बहुवचन शब्द है। (14) पश्चिमी हिंदी का विकास शौरसेनी अपभ्रंश से हुआ है। पश्चिमी हिंदी की बोलियां ब्रजभाषा, कन्नौजी, बुंदेली, कौरवी/खड़ी बोली, हरियाणवी(जाटू, बाँगरू), दक्खिनी। (15) अत्यधिक कंजूस होना (16) उत्तर – पूर्व को ईशान, पूर्व – दक्षिण को आग्नेय, दक्षिण – पश्चिम को नैऋत्य, पश्चिम – उत्तर के बीच के कोण को वायव्य कोण कहते हैं।


हिन्दी भाषा और व्याकरण | Quiz


Hindi Language Previous Year Multiple Choice Questions (MCQ Quiz)


 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *